वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि इसको लेकर इंग्लैंड वॉटर ऑथोरिटी ने वाराणसी में पिछले दिनों हुई बैठक में चर्चा की थी और इस रूट पर क्रूज के संचालन के लिए सर्वे भी कराया था ।
News Jungal Desk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) को जल्द एक और बड़ा तोहफा मिलने वाला है । और पर्यटन के मैप पर धूम मचा रही काशी (Kashi) में गंगा के रास्ते वाराणसी से पटना के बीच हाईटेक क्रूज के संचालन का प्लान तैयार हो गया है । जुलाई महीने से इसकी शुरुआत करी जा सकती है । वाराणसी से पटना से बीच चलने वाला ये क्रूज ट्रेन और प्लेन के शेड्यूल की तरह ही होगा और एक निश्चित समय पर इस क्रूज का संचालन किया जाएगा ।
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि इसको लेकर इंग्लैंड वॉटर ऑथोरिटी ने वाराणसी में पिछले दिनों हुए बैठक में चर्चा की थी और इस रूट पर क्रूज के संचालन के लिए सर्वे भी कराया था । वाराणसी में पर्यटन और बढ़े इसके लिए ये कदम उठाया जा रहा है ।
.
8 घंटे में पूरा होगा सफर
जानकारी के मुताबिक इस क्रूज से पर्यटक सड़क मार्ग की तरह ही लगभग 8 घंटे में वाराणसी से पटना का सफर कर पाएंगे । और इस दौरान वो इस रोमाचंक यात्रा के दौरान शहर के फेमस फ़ूड का मजा भी लेगे । इस डबल डेकर क्रूज में करीब 300 लोग एक साथ सफर कर पाएंगे । अनुमान है कि जुलाई महीने से इसकी शुरुआत भी हो जाएगी और जल्द ही इसका शेड्यूल भी जारी किया जाएगा ।
रेस्टोरेंट सहित कई सुविधाएं
इस डबल डेकर लक्जरी क्रूज में रेस्टोरेंट भी होगा और जिसमें पर्यटक पसंदीदा स्वाद का मजा ले पाएंगे । पीपीपी मॉडल पर इसका संचालन होगा और किराया भी कुछ ऐसा होगा कि हर कोई इससे सफर कर पाएं । बताते चलें कि हाल में ही अभी वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक के लिए लक्जरी क्रूज सेवा शुरू करी थी और अब उसके बाद पटना से वाराणसी के बीच भी नए क्रूज का संचालन होगा ।
Read also : 21 महीने से था अतीक अहमद का बस्ती में कनेक्शन, बड़े-बड़े सूरमा लगाते थे हाजिरी