Gsvm मेडिकल कालेज द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित कराए. जिसमें कुल 337 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया.
रिपोर्ट- जगदीप अवस्थी
News Jungal Desk: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने कानपुर में स्थित Gsvm मेडिकल कालेज में ब्लड डोनेशन कराए जिसमें कुल 337 यूनिट एकत्रित हुआ. कानपुर थैलेसैमिक्स एवं आई आई टी कानपुर में आयोजित शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ. वहीं युवा एकता सिंधी समाज द्वारा पी रोड में आयोजित रक्त दान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, जबकि पेशेंट केयर सोसाइटी द्वारा मोती झील में आयोजित रक्तदान शिविर में 27 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.
इस अवसर पर gsvm कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया एवं विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का हर्षोवर्धन किया. ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की नोडल अधिकारी डॉo लुबना खान ने सभी रक्त दाताओं एवं संस्थाओं की सराहना करते हुए उनसे आगे भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन अधिक से अधिक कराने का आग्रह किया. इस अवसर पर ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के डाo जगजीवन राम त्यागी, डाo नम्रता निगम, डाo मनीष यादव सहित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी रक्तकोष भी उपस्थित रहे.