बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपने पैतृक गांव में अंतिम सांस ली. उनके पिता का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा ।
News Jungal Desk : बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया है । उन्होंने अपने पैतृक गांव में अंतिम सांस लिया था जानकारी के अनुसार, दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी के पिता वयोवृद्ध पंडित बनारस तिवारी का निधन पैतृक गांव बरौली प्रखंड के बेलसंड में हुआ था । बताया जा रहा है कि उनके पिता का अंतिम संस्कार गांव में ही किया जाएगा । बता दें कि पंकज त्रिपाठी अपने कई इंटरव्यू में अपने पिता का उल्लेख कर चुके हैं । बचपन में गांव में उनके साथ बिताए गए पलों को याद कर वह कई बार भावुक भी हो चुके हैं ।
आप को बता दें कि बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के इलाके के रहने वाले हैं । और एक्टर पंकज त्रिपाठी करियर के कारण मुंबई में रहते हैं । वहीं, उनके पिता और मां गांव में ही रह रहे थे । पंकज त्रिपाठी ने निजी मीडिया प्रतिष्ठान से बातचीत करते हुए एक बार बताया था कि उनके पिता को उनकी उपलब्धियों के बारे में जरा भी दिलचस्पी नहीं है । और एक्टर ने यहां तक बताया था कि उनके पिता को यह तक पता नहीं है कि उनका फिल्मी दुनिया में काम करता है ।
पंकज त्रिपाठी के पिता किसान थे और गांव में ही रहकर जीवन-यापन करते थे । पंकज त्रिपाठी का बचपन भी गांव में ही बीता था । बाद में वह पढ़ाई के सिलसिले में पटना गए थे । यहां उनकी रुचि थियेटर में हुई और वह शौकिया तौर पर थिएटर करने लगे थे । और इसके बाद उनके मन में एक्टर बनने की लालसा जागी और वह इस दिशा में दिन-रात मेहनत करने लगे । पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी पहचान बनाई है । और फर्श से अर्श तक का सफर तय किरा है ।
हाल ही में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ रिलीज हुई है । हर तरफ इस फिल्म की ही चर्चा हो रही है । बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े है । पंकज त्रिपाठी फिल्म की सफलता का लुत्फ उठा रहे थे । इसी बीच उनके पिता के निधन की खबरें सामने आ गईं । इससे उनके परिवार पर गम और दुख का पहाड़ टूट पड़ा. पंकज त्रिपाठी को जड़ से जुड़ा हुआ अभिनेता माना जाता है । फिल्मी दुनिया में सफलता के बावजूद वह अपने गांव और वहां के लोगों को अक्सर याद करते रहते हैं ।
Read also : प्रयागराज : हाॅस्टल में इतनी बड़ी विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद मचा हड़कंप