ZHZB BO Collection Day 4: विक्की कौशल और सारा अली खान की लेटेस्ट फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) हाल ही में रिलीज हुई है।
News Jungal Desk :– बॉलीवुड एक्टर विक्की और सारा की लेटेस्ट फिल्म Zara Hatke Zara Bachke हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म थिएटर में फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब हो गई है।
आइए जानते हैं 2 जून से अबतक फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) ने कितना कलेक्शन किया है।
26 करोड़ का आकंड़ा पार
बात करें box office कलेक्शन की तो लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग की थी। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अबतक 26 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि द ‘द केरल स्टोरी’ और ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के बावजूद फिल्म मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
4 दिन में किया इतना कलेक्शन
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है और अच्छा कलेक्शन भी कर लिया है। कमाई की बात करें तो Vicky- Sara की फिल्म ने अपने पहले दिन 5.25 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 7.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 9.90 करोड़ कमाए। अब बात करें चौथे दिन के कलेक्शन की ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक (Zara Hatke Zara Bachke) ने अपनी रीलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 4.14 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी के साथ अब फिल्म ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) की कुल कमाई 26.73 करोड़ रुपये हो गई है।
अगर आपने भी फिल्म देख ली है तो हमें कमेंट करें और बताएं कैसी लगी आपको फिल्म
Read also : 3 दिनों में बजट का आधा कमा गई विक्की- सारा की फिल्म जरा हटके जरा बचके