News Jungal Media

‘आदिपुरुष’ के तूफान के आगे टिकी विक्की- सारा की फिल्म जरा हटके जरा बचके…

News Jungal Desk:Vicky Kauhsal और Sara Ali Khan की फिल्म ‘Zara Hatke Zara Bachke’ अभी भी सिनेमाघरों में लगी है और ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इस फिल्म ने box office पर तीसरा वीकेंड पूरा कर लिया है। Vicky Kaushal और Sara Ali Khanकी फिल्म उस समय ठीक कमाई कर रही है जब सिनेमाघरों में प्रभास और कृति सेनॉन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ लगी है।

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म ‘Zara Hatke Zara Bachke’ ने 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म को ठीक रिस्पॉन्स मिला है और अब फिल्म की रिलीज को 17 दिन हो गए हैं। फिल्म ने बीते रविवार यानी 17वें दिन 2.34 करोड़ रुपये की कमाई की है। Vicky Kaushal और सारा अली खान की फिल्म ने अब तक 68.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ की थर्ड वीकेंड के कलेक्शन को अच्छा माना जाएगा ।

वहीं, प्रभास और Kriti Sanon की movie ‘Adipurush’ की बात की जाए तो ये 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के डायलॉग्स को लेकर काफी विवाद हो रहा है लेकिन box office पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 

Read also:- बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया आदिपुरुष ने पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा

Exit mobile version