Vinesh Phogat Retirement: विनेश ने ओलंपिक 2024 में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से लिया सन्यास

Vinesh Phogat Retirement : विनेश फोगाट को ज्यादा वजन होने की वजह से फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित (vinesh phogat disqualified news) कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी | विनेश ने कहा था कि उन्हें इस इवेंट के लिए सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए |

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है | उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है | विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट (vinesh phogat retirement tweet) मे कहा, “मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना (‘Kushti mere se jeet gayi’) |

Vinesh Phogat Retirement

आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब अलविदा कुश्ती 2001-2024 (‘Alvida, kushti’) | उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी |”

विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबला अपनी कॉम्पटीटर के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीता था और वह ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान थीं |

Read More : PV Sindhu Olympics 2024 Match : पीवी सिन्धु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली जीत हासिल करके मैडल की ओर एक और कदम बढ़ाया

‘हारी नहीं, हराया गया…’ (‘Alvida, Kushti’)

विनेश के ऐलान के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया | बजरंग ने लिखा कि, “विनेश आप हारी नहीं आपको हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी, आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो |

'Alvida Kushti'

बता दें कि विनेश फोगाट को ज्यादा वजन (Vinesh Phogat weight-in controversy) होने की वजह से फाइनल मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ एब्रीट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी | विनेश ने कहा था कि उन्हें इस इवेंट के लिए सिल्वर मेडल दिया जाना चाहिए |

100 ग्राम ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य हुईं विनेश (Vinesh Phogat weight issue)

ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाई (अयोग्य) घोष‍ित किया गया | 50 किलोग्राम कैटेगरी में उनका वजन करीब 100 ग्राम (vinesh phogat weight news) अधिक पाया गया |

Vinesh Phogat weight issue

विनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेक‍िन फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही विनेश का वजन अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया | ऐसे में नियम के कारण वह सेमीफाइनल जीतने के बाद भी मेडल (vinesh phogat quits wrestling) से चूक गईं |

अमेरिका की पहलवान से होना था मुकाबला (Vinesh phogat final match opponent)

भारतीय स्टार पहलवान व‍िनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह अनुमान था कि विनेश गोल्ड मेडल जीत लेंगी | व‍िनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से करारी शिकस्त दी विनेश का फाइनल मैच बुधवार (7 अगस्त) को यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था |

Vinesh Phogat Weight in Olympics

इससे पहले विनेश ने प्री क्वार्टरफाइनल में 50 किग्रा में ओलंपिक चैम्पियन और चार बार की विश्व चैम्पियन युई सुसाकी को हराया था |

Read More : Vinesh Phogat at Paris 2024 Olympics : विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सुसाकी यू को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायीं

ऐसे हुई वजन कम करने की कोश‍िश (Vinesh Phogat Weight in Olympics)

मंगलवार रात को विनेश का वजह 52 किलो था, उन्होंने साइक्ल‍िंग, स्किपिंग आदि करके उसका वजन कम करने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सकीं | विनेश के स्टाफ में गगन नारंग, दिनशॉ पारदीवाला, उनके पति, फिजियो, मेडिकल स्टाफ, आईओए अधिकारी, भारत में मौजूद लोग ओजीक्यू (ओलंप‍िक गोल्ड क्वसेट) ने विनेश का वजन कम (vinesh phogat support staff) करने के लिए रात भर काम किया |

Vinesh Phogat weight-in controversy

जानकारी के मुताबिक- डॉ पारदीवाला ने यहां तक ​​कहा कि हम विनेश की जान को खतरे में नहीं डाल सकते हैं | यह जानकारी भी सामने आई है कि डॉक्टर ने हर संभव कोशिश की | विनेश दर्द से कराह रही थी, क्योंकि उसका शरीर टूट रहा था |

वह आज सुबह आखिरी कोशिश में सॉना में थी | वह व‍िनेश ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में है | वह 50 किलोग्राम रेसल‍िंग के फाइनल में पहुंची थी | इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा (Vinesh Phogat Retirement) पाया गया है |

व‍िनेश ने र‍ियो ओलंप‍िक में किया था डेब्यू (Vinesh Debut in Rio Olympics 2016)

विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता (vinesh phogat medals) और राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैंम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता, विनेश इतिहास की सबसे सफल भारतीय पहलवानों में से एक हैं, लेकिन ओलंप‍िक 2024 में अयोग्य घोष‍ित होने के बाद विनेश का सपना टूट गया |

vinesh phogat retirement tweet

प्रसिद्ध फोगाट बहनों में से एक विनेश ने रियो 2016 में महिलाओं की 48 किग्रा फ्रीस्टाइल कैटेगरी में ओलंपिक में डेब्यू किया था, लेकिन घुटने में गंभीर चोट लगने के कारण विनेश क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हटना पड़ा था |

टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही विनेश को एक बार फिर क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा | पेर‍िस ओलंप‍िक में भी उनका वजन ज्यादा न‍िकला, इस कारण वह ड‍िस्क्वाल‍िफाई (अयोग्य) कर दी गईं |

Read More : Vinesh Phogat Disqualified :क्यों हुयी विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top