Site icon News Jungal Media

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प,5 लोगों को मारी गोली, 1की मौत

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के गीतलदाहा में आज सुबह दो गुटों के बीच झड़प हो गयी. । जानकारी के मुताबिक 5 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक बाबू हक की मौत हो गई है

News Jungal Desk : पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं । और इसी कड़ी में आज कूचबिहार जिले में दो गुटों की आपस में हिंसक झड़प हो गई है । बताया जा रहा है कि टीएमसी के ही दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी गई । इस दौरान पांच लोग घायल हो गए है । वहीं एक युवक की मौत हो गई . पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है ।

वोटिंग से पहले नामांकन के दौरान पूरे पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों से आए दिन हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं । और प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के दिनहाटा के जरीधल्ला में मंगलवार की सुबह ये हिंसा हुई है । और जहां दो गुट आपस में भिड़ गए. इसके बाद गोलीबारी भी हुई । प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 लोग गोली लगने से घायल हो गए है । जबकि एक युवक की मौत हो गई । जिसकी पहचान बाबू हक के रूप में हुई है ।

जिले के एसपी सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि  पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के गीतलदाहा में आज सुबह दो गुटों के बीच झड़प हो हुयी है । जानकारी के मुताबिक 5 लोगों को गोली लगी है । और जिनमें से एक की मौत हो गई है । मृतक की पहचान बाबू हक के रूप में हुई है । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. अब स्थिति नियंत्रण में है । आप को बता दें कि इससे पहले सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के डोमकोल में पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान हिंसा फैल गई थी । और यहां प्रचार के दौरान तृणमूल और सीपीआईएम के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सीपीआईएम के उम्मीदवार डोमकोल में प्रचार कर रहे थे. इस बीच टीएमसी के समर्थकों ने दावा किया कि विपक्षी भीड़ को उकसाकर माहौल खराब कर रहे हैं. इस हिंसा के दौरान बमबारी भी हुई. फायरिंग भी की गई. इस दौरान टीएमसी के चार कार्यकर्ता घायल हो गए थे. वहीं राज्य में हिंसा बढ़ता देख विपक्षी पार्टियों ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की मांग की थी. कोर्ट के निर्देश के बाद चुनाव आयोग ने राज्य में सुरक्षाबलों की तैनाती की है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य में 800 से ज्यादा कंपनियां तैनात की जाएंगी

यह भी पढे : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन दो चीजों का खूब इस्तेमाल करिए

Exit mobile version