Virat Kohli Fine: कोंस्टास से भिड़ना कोहली को पड़ा भारी, ICC ने लगाया जुर्माना !

Virat Kohli Fine: आईसीसी ने कोंस्टास मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली को सजा दी है। उनके मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना (Virat Kohli fined 20 percent) लगाया है। साथ ही एक डिमेरिट अंक भी दिया है।

Virat Kohli Fine

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन ही मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में विराट कोहली और 19 साल के सैम कोंस्टास के बीच भिड़ंत (Virat Kohli Sam Konstas Video) हुई। दोनों के कंधे से कंधा टकराया। अब इस मामले ने आईसीसी का भी ध्यान खींचा है। आईसीसी इस मामले की समीक्षा की है। विराट पर कार्रवाई हुई है और उन्हें सजा (Virat Kohli Fine) भी दी है।

Virat Kohli Fined MCG test

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद और 11वें ओवर के बीच में यह घटना घटी। कोंस्टास ने बुमराह की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 10वें ओवर के बाद कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड से वापस आ रहे थे। वहीं, कोंस्टास क्रीज से आगे निकल रहे थे। तभी कोहली का कंधा कोंस्टास के कंधे से जा लड़ा। दोनों की टक्कर हुई।

Sam Konstas Vs Virat Kohli

इस पर कोंस्टास ने पीछे मुड़कर कोहली (Virat Kohli controversy) को कुछ शब्द कहे और फिर कोहली ने भी जवाब दिया। दोनों के बीच तूतू-मैंमैं का वीडियो सामने आया है। इसके बाद अंपायर को आकर दोनों को दूर किया और मामला शांत कराया। इसके बाद कोंस्टास ने 11वें ओवर में 18 रन बटोरे थे। इस दौरान उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया था।

Sam Konstas Vs Virat Kohli

अब इस मामले में आईसीसी ने समीक्षा की है। आईसीसी की आचार संहिता में कहा गया है कि ‘किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क क्रिकेट में बैन है। एक सीमा तक इसकी इजाजत है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या कंधे से कंधा को ठोकर मारता है तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा।

Virat Kohli fined 20 percent

हालांकि, इस मामले में उल्लंघन की गंभीरता का आकलन करते समय कुछ कारकों (बिना किसी सीमा के) को भी ध्यान में रखा गया। इनमें पहला- जब यह घटना घटी उस वक्त क्या स्थिति थी। क्या संपर्क जानबूझकर से किया गया या लापरवाही में हुआ और क्या इसे टाला जा सकता था।

दूसरा- किस बल से कंधा मारा गया। तीसरा- क्या टक्कर लगने वाले लोगों को कोई चोट आई या नहीं और चौथा- वह व्यक्ति जिसके साथ कंधा टकराया था। इन सभी चीजों को देखा गया।

 2018 दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ को धक्का देने के लिए कगिसो रबाडा को तीन डिमेरिट पॉइंट्स मिले थे। हालांकि, बाद में अपील पर इस सजा को हटा दिया गया था।

कोंस्टास को जडेजा ने आउट किया

कोंस्टास को बाद में जडेजा ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने 65 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाए। कोंस्टास ने अपनी पारी के दौरान कई स्कूप और रिवर्स स्कूप शॉट्स लगाए।

Virat Kohli Fined MCG test

कोंस्टास टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने 19 साल 85 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया। उनसे ऊपर सिर्फ इयान क्रेग हैं। क्रेग ने 1953 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में 17 साल 240 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।

read more : R Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट को कहा अलविदा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top