Virat Kohli’s latest record ! : इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में 8 हजार रन पूरे करने वाले बने पहले खिलाड़ी, विराट ने रचा इतिहास…

Virat Kohli’s latest record ! : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है। इस मुकाबले को पूरा होने में बस 2 मैच और बचे है और अभी इस मुकाबले में 3 टीमें है | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बुधवार को एलिमिनेटर (RCB vs RR) मुकाबले में राजस्थान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

Virat Kohli Records and Stats

लेकिन क्या आपको पता है की इस मैच में विराट कोहली (virat kohli player profile) ने एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की | इस खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहास (IPL History) में पहले बल्लेबाज के रूप में एक रिकॉर्ड बनाया।

आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने विराट(Virat Kohli Profile), एक और रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

News jungal desk: आईपीएल समेत विश्व क्रिकेट में सबसे लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli runs) का नाम सबसे पहले सुना जाता है। बात करें विराट कोहली की तो चाहे टेस्ट हो, वनडे हो, टी-20 हो, आईपीएल हो वह रनों की झड़ी से लगाकर नए-नए रिकॉर्ड बनाते रहते हैं। इसके साथ ही वह हर चीज में अच्छा औसत बनाए हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली आईपीएल में भी असफल नहीं हुए |

Virat Kohli Ipl Record

इस टूर्नामेंट में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक जैसे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके विराट ने अब एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है | आपको बता दें की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बुधवार को एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हार गई थी |

कोहली ने रच दिया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी (Ipl 2024 News) :

मैच हारना तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ लेकिन इस मैच के साथ ही विराट कोहली आईपीएल में 8000 रन (Virat Kohli Latest Record – IPL 2024) पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने | राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले वह इस रिकॉर्ड से 29 रन दूर थे और इस मैच में कोहली 24 गेंदों में 33 रन बनाकर चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए और इस क्रम में उन्होंने 8 हजार (Virat Kohli’s latest record !) का आंकड़ा पार कर लिया |

Virat Kohli IPL average

कुल मिलाकर कोहली ने आईपीएल (Ipl news) में अब तक 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं | 38.67 का औसत और 131.97 का स्ट्राइक रेट है | आईपीएल में कुल 8 शतक लगाने वाले विराट अब भी यहां टॉप पर हैं |

Read also : फाइनल में पहुंचने की लड़ाई में कोलकाता और हैदराबाद आमने-सामने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top