Vivo T3 Pro 5G 2024: यदि आप भी 30 हजार के बजट में नया मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदना चाहते है और अच्छा कैमरे वाला फोन लेना चाहते है तो वीवो ने आज 27 अगस्त (Vivo T3 Pro 5G Launch Date) को एक नया स्मार्टफोन इस सेगमेंट में लॉन्च कर दिया है | इस स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं |
वीवो ने मिड-रेंज सेगमेंट में भारतीय ग्राहकों के लिए एक Vivo T3 Pro 5G 2024 को लॉन्च कर दिया है | इसकी खासियतों की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 5500 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ मिलता है |
इस फोन को एमरॉल्ड ग्रीन और सैंडस्टोन ऑरेंज दो कलर (Vivo T3 Pro 5G Colors) में खरीदा जा सकता है | ऑरेंज वेरिएंट में आपको वेगन लेदर फिनिश मिलती है | आइए जानते हैं Vivo T3 Pro 5G 2024 के बारे में विस्तार से,
Vivo T3 Pro 5G Specifications
- Display: Vivo T3 Pro 5G में आपको 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली 6.77 इंच फुल-एचडी प्लस 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन दी गई है जिसमे आपको 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है |
- Processor: मल्टीटास्किंग के लिए Vivo T3 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है | यह फोन आपको 8 जीबी रैम व 128 GB और 256 जीबी दो स्टोरेज ऑप्शन में भारत में उतारा गया है |
- Camera: Vivo T3 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर और साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है | सेल्फी के लिए फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है |
- Battery: 80 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ Vivo T3 Pro 5G में आपको 5500 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है |
- Connectivity: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.4, 5जी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी एलटीई और जीपीएस सपोर्ट जैसे खास फीचर्स (Vivo T3 Pro 5G Features) दिये गये है | इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है |
Vivo T3 Pro 5G Price in India
वीवो के इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में उतारा गया है, 8GB/128GB और 8GB/256GB | इसके 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये (Vivo T3 Pro 5G Price) रखी गयी है | वहीं, 256 जीबी वाले वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 26,999 रुपये रखी गयी है | उपलब्धता की बात करें तो आप Vivo T3 Pro 5G अगले महीने 3 सितंबर को दोपहर 12 बजे से वीवो की अधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर खरीद सकते है |
ये भी पढ़े: Moto G45 5G: 10,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ मोटोरोला का धाँसू फीचर्स वाला फोन!