Vivo V40 Review

Vivo V40 Review: कैमरा ही नही हर चीज में गजब है वीवो का V40!

Vivo V40 Review: वीवो ने Vivo V40 को 7 अगस्त को भारत में लॉन्च (vivo v40 launch date in india) कर दिया है। यह फोन IP68 की रेटिंग और 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5500mAh बैटरी के साथ आता है।

vivo v40 launch date in india

Vivo ने हाल ही में अपनी V40 series में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Vivo V40 और Vivo V40 Pro, जो प्रीमियम मिड-रेंज और फ्लैगशिप किलर सेगमेंट में आते हैं। ऑल ओवर कहें तो फोन सेगमेंट में बेस्ट खोबियाँ ऑफर करता है। Vivo V40 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट के किये 34,999 रुपये (vivo v40 price in india) से शुरू होती है।

यदि आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है, तो Vivo V40 को आप वीवो के अधिकारिक वेबसाइट और Flipkart से खरीद सकते है |

vivo v40 price in india

ऐसे में सवाल ये है कि क्या इस कीमत पर यह फोन आपके लिए लेना सही है या फिर किसी और विकल्प की तरफ आप रुख कर सकते है। परफॉर्मेंस कैसा है, बैटरी कितना साथ निभाती है और भी बहुत से सवाल आपके जेहन में होंगे, जो इस रिव्यू (Vivo V40 Review) को पढ़ने के बाद दूर हो जायेंगे |

Vivo V40 Details

Vivo V40 5G अपने पिछले मॉडल की तरह ही घुमावदार किनारों और स्लीक फॉर्म फैक्टर डिज़ाइन (vivo v40 design) के साथ आता है, लेकिन इसमें कुछ बुनियादी चीजें पहले से काफी बेहतर कर दी गई हैं, जैसे इस बार फोन को IP68 की रेटिंग मिली हुई है, जो इसे पानी और धूल से सेफ रखती है।

Vivo V40 Details

सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने इसमें कैमरा बम्प के चारों ओर एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम और मेटल बेजेल्स की पेशकश की है। V40 फ़ोन आपको Ganges Blue, Titanium Grey, और Lotus Purple तीन कलर (vivo v40 colours) में मिलेगा |

बात डिस्प्ले की करें तो, V40 में 6.78-इंच 1.5K (2800 × 1260 पिक्सल) OLED 3D कर्व्ड स्क्रीन मिलती है। डिस्प्ले (vivo v40 display) में 120Hz रिफ्रेश रेट है जो गेमिंग के लिए बेहतरीन है और स्मूथ नेविगेशन को सक्षम बनाता है। डिस्प्ले पर कलर्स एकदम वाइब्रेंट दिखते हैं, फिल्में देखने के शौकीन हैं तो डिस्प्ले काफी हद तक आपको इंप्रेस कर सकती है।

Vivo V40 Specifications and Features

Vivo V40 Specifications

Vivo V40 2024 आसानी से मल्टीटास्किंग और गेमिंग जैसे मुश्किल काम कर लेता है। इसमें भी आपकों वही चिपसेट दिया गया है, जो Vivo 30 को पावर देता है। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट (vivo v40 processor) को 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे की बात करें तो Vivo V40 में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा (vivo v40 camera specs) सेटअप दिया गया है। सेटअप में OIS और f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP का Samsung JN1 अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है। आगे की तरफ Vivo V40 में ऑटोफोकस और f/2.0 अपर्चर वाला 50MP का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है।

vivo v40 processor

Vivo V40 5G का कैमरा दिन और रात के दौरान क्लियर कलर और अच्छे एक्सपोजर के साथ फोटो कैप्चर करता है। V40 कई पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। फोन में कई अलग-अलग पोर्ट्रेट फिल्टर और मोड भी मिलते हैं। सेल्फी में भी आपकों 50MP का सेंसर ही दिया गया है।

V40 के कैमरा सिस्टम में स्टूडियो-क्वालिटी ऑरा लाइट भी मिलती है, जो सामान्य रूप से फोन्स में मिलने वाली फ्लैश लाइट से काफी बेहतर परफॉर्म करती है। इस फ़ोन के दोनों ही कैमरे आपकों 4K 30FPS तक वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देते है |

Vivo+V40+5G

फोन का बैटरी बैकअप कमाल का है, इसमें कंपनी ने 5500mAh बैटरी (vivo v40 battery) दी है। एक बार डिवाइस को चार्ज कर लेने के बाद बैटरी डेढ़ – दो दिन नॉर्मल इस्तेमाल के साथ आराम से चल जाती है। इसमें आपकों 80W चार्जिंग दी गयी है, जो फोन को करीब 45 से 50 मिनट में फुल चार्ज कर देती है |

Final Verdict

Vivo V40 5G की अगर आप पिछले मॉडल से तुलना करें तो आपकों बहुत कुछ नया नहीं मिलता है, कंपनी ने इसमें बहुत सी चीजें पुराने मॉडल की तरह ही रखी है। हाँ, इसमें बैटरी का साइज बड़ा कर दिया गया है और ZEISS ऑप्टिक्स होने के कारण इसमें कैमरा क्वालिटी भी पहले से काफी बेहतर हो गयी है।

vivo v40 battery

यह फोटोग्राफी के मामले में सेगमेंट का बेस्ट फ़ोन है | कुल-मिलाकर फ़ोन की बात (Vivo V40 Review) करें तो फोन का परफॉरमेंस, डिस्प्ले क्वालिटी और चार्जिंग स्पीड सभी बेहतरीन हैं। यह इस कीमत में एक अच्छा पैकेज देता है |

ये भी पढ़े: Realme 13 Pro 5G Vs Realme 13 Pro+5G: छोटे मियाँ या बड़े मियाँ, कौन सा फ़ोन है बेहतर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *