Vivo Y200 5G - Specifications

Vivo Y200 5G : Vivo ने लांच किया 120Hz Curved-edge display व 80W चार्जिंग वाला Vivo Y200 का powerful smartphone

Vivo Y200 5G :  वीवो ने Y200 5G  स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 120Hz कर्व्ड-एज डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी, 80W चार्जिंग सपोर्ट और भी बहुत कुछ के साथ आता है। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी है। “वीवो ने 20 मई को चीन में वीवो Y200t और वीवो Y200 GT स्मार्टफोन लॉन्च किए थे ।

Vivo Y200 5G Mobile

अब, ब्रांड ने आज यानी 21 मई को चीनी बाजार में वीवो Y200 फोन लॉन्च किया है । यह नया स्मार्टफोन 120Hz कर्व्ड-एज डिस्प्ले, 6,000mAh की बैटरी (vivo y200 battery) , 80W चार्जिंग सपोर्ट और बहुत कुछ के साथ आता है । आइए Y200 के स्पेसिफिकेशन , फीचर्स और कीमत पर एक नज़र डालते हैं ।”

Vivo Y200 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Vivo y200 pro 5g Specifications & features in India) :


 वीवो वाई 200 में सामने की तरफ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले (vivo y200 display size) है, जो 2400 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। सेल्फी के लिए, इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। जबकि, रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

हुड के तहत,  विवो Y200 स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे  8GB/ 12GB रैम और 128GB /256GB /512GB  इंटरनल स्टोरेज (Vivo y200 features in hindi)के साथ जोड़ा गया है | फोन ओरिजिनओएस 4 पर आधारित एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है। इस  फोन को पावर देने वाला 6,000mAh की पावरफुल बैटरी (Vivo Y200 5G – Battery)है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

अन्य फीचर्स के तौर पर, इस फोन में इन-डिस्प्ले (vivo y200 display type),फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1 और एक यूएसबी-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलते हैं। डिवाइस का डायमेंशन 164.36 x 74.75 x 7.75-7.61mm और वजन 187-190 ग्राम है।

vivo y200 5g processor

 Vivo Y200 की कीमत (Vivo Y200 pro 5g price) :


 वीवो ने Y200 फोन को चीन में चार कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है। इसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB, और 12GB+512GB वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः (vivo Y200 5G Prices) 1,599 युआन (लगभग 18,771 रुपए), 1,799 युआन (लगभग 21,121 रुपए), 1,999 युआन (लगभग 23,470 रुपए), और 2,299 युआन (लगभग 23,470 रुपए) है। यह तीन कलर ऑप्शनः (Vivo y200 colour options and price) ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज में आता है।

Vivo y200 5g mobile review

इसके इतर, आपको बता दें कि  वीवो ने 21 मई को ही भारतीय बाजार में  Vivo Y200 Pro को लॉन्च किया है, जिसे हम कवर कर चुके हैं।

Read also : जितनी बार लगता है इस ट्रेन का ब्रेक उतनी बार रेलवे का भरता है राजस्व!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *