News Jungal Media

Vodafone Share Price : Vodafone के शेयरों में 83% तक की गिरावट का अनुमान , कंपनी को होने वाला है भारी नुक्सान !

Vodafone Share Price : गोल्डमैन सैस ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों में बड़ी गिरावट का अनुमान लगाया है | ब्रोकरेज फर्म ने शेयरों पर ‘सेल’ रेटिंग बरकरार रखी है और मौजूदा भाव से शेयरों में 83 फीसदी की गिरावट (vodafone idea share news) की आशंका जताई है |

देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर आज 15 फीसदी तक टूट गया है | दरअसल यह भारी गिरावट इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैस की उस रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें वोडा आइडिया (vodafone idea share price) के शेयरों में 83 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया गया है |

Vodafone Share Price

ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयरों पर टारगेट प्राइस को कट करते हुए 2.5 रुपये(vodafone idea target price) प्रति शेयर कर दिया है | फिलहाल, वोडाफोन आइडिया के शेयर 9 फीसदी के गिरावट के साथ 13.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है |

गोल्डमैन सैस ने वोडाफोन आइडिया के शेयरों पर ‘सेल’ रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस को ₹2.2 से थोड़ा बढ़ाकर ₹2.5 कर (vodafone idea share news) दिया | ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि मौजूदा भाव से वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 83% से अधिक की गिरावट आ सकती है |

read more : Gala Precision Engineering IPO :गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का IPO आ गया है , पैसे लगाने से पहले जानें पूरी जानकारी |

ब्रोकरेज ने क्यों लगाया गिरावट का अनुमान (Vodafone Idea Share Next Target)

रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​है कि वोडाफोन आइडिया की हालिया पूंजी वृद्धि, हालांकि कंपनी के लिए ठीक है, लेकिन इसकी बाजार हिस्सेदारी में गिरावट को रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है | इसलिए गोल्डमैन सैस ने अगले 3-4 वर्षों में 300 बेसिस प्वाइंट्स शेयर लॉस का अनुमान (vodafone idea share price target 2024) लगाया है |

इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म ने वोडाफोन आइडिया (vodafone idea stock)की वीक ग्रोथ, मार्जिन रिटर्न और सेक्टर की अन्य कंपनियों की तुलना में बैलेंस शीट प्रोफाइल देखते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के मुकाबले वोडा आइडिया की स्थिति कमजोर है |

कल वोडाफोन आइडिया के शेयर 15.09 रुपये (vodafone idea stock crash) पर बंद हुए थे और आज गिरावट के साथ 14.74 रुपये के स्तर पर खुले | इन शेयरों ने 12.92 रुपये का लो बनाया है |

read more : Premier Energies IPO Listing :शेयर हो तो ऐसा एक ही दिन में लोगों का पैसा हुआ डबल |

Exit mobile version