News jungal desk:— आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू उपाय लेकर आए हैं,जो चेहरे की रंगत बदल सकता है,जिसको लेकर स्किन experts भी कहते हैं कि चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए उसपर ध्यान देना पड़ता है..To make the face beautiful, one has to pay attention to it.
ग्लोइंग स्किन पाने के घरेलू नुस्खा चेहरे पर जबरदस्त निखार लाता है। इन नुस्खे को न सिर्फ आप आसानी से बना सकती हैं, बल्कि यह पूरी तरह से नेचुरल है। चेहरे की त्वचा में नेचुरल निखार और चमक पाने के लिए 4 इंग्रीडिएंट से बना ये फेस पैक आपके स्किन टोन में भी सुधार करेगा। नीचे जानिए इसकी विधि और फायदे…Know its method and benefits below.
फेस पैक की सामग्री-Face pack ingredients
फेस पैक की सामग्री के लिए सबसे पहले दो छोटे चम्मच बेसन, दो बड़े चम्मच दही,एक बड़ा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच गुलाब जल ले लें…Take two tablespoons of curd, one tablespoon of honey and one teaspoon of rose water.
चेहरे पर लगाने की विधि-Method of application on face
सबसे पहले चेहरे को क्लीनर से साफ करें और सुखा लें फिर चेहरे और गर्दन में इसे लगाएं। इसे लगाने के बाद 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर 5-10 मिनट हल्के हाथों से स्क्रब करें फिर नॉर्मल पानी से मुंह धो लें और पैट ड्राई कर लें। आपको परिणाम झट से देखने को मिलेगा। इस फेस पैक का प्रयोग आप वीक में 2 से 3 बार कर सकते हैं…You can use this face pack 2 to 3 times a week.
फेस पैक बनाने की विधि-Method to make face pack
सबसे पहले कटोरी में बेसन छान लें उसके बाद उसमें दही और शहद को मिलाएं और फिर गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इस तरह आपका घरेलू नुस्खा तैयार है..In this way your home remedy is ready.
स्किन को कैसे मिलता है लाभ-How does the skin get benefits?
टैनिंग दूर करके एजिंग के स्पॉट्स खत्म करता है-Eliminates aging spots by removing tanning
बेसन जहां चेहरे की टैनिंग को दूर करता है साथ ही फाइन लाइन्स और झुर्रियों को भी दूर करता है, वहीं दही त्वचा को ब्राइटेन करने में मददगार है,और ये एजिंग के धब्बे को कम करने में मदद करता है…And it helps in reducing aging spots.
चेहरे पर आती है चमक-The face glows
ये फेस पैक ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत असरकारी है। इसमें मौजूद 4 इंग्रीडिएंट्स हमारी त्वचा को निखारने में मदद करते हैं,और चारों सामग्रियों के गुण साथ में मिलकर चेहरे पर चमक लाते देते हैं..The properties of all four ingredients together bring glow to the face.
स्किन टोन बढ़िया होती है-skin tone is better
शहद के सूक्ष्मजीवों और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण बेजान, अनइवन स्किन टोन को सुधारने में मदद कर सकते हैं..Can help in improving uneven skin tone.
दाग-धब्बों से राहत-relief from blemishes
इस घरेलू नुस्खे में शामिल चीजों में पाए जाने वाले तत्वों से त्वचा की कई समस्याएं जैसे-कील-मुंहासे, दाग-धब्बे और झुर्रियां कम होने में मदद मिलती है, जबकि गुलाब जल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण यह त्वचा की जलन को कम करने में मदद करता है..Due to the anti-inflammatory properties of rose water, it helps in reducing skin irritation.
अस्वीकरण: खबर में दी गई जानकारी की सटिकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है. लेकिन इसकी नैतिक जिम्मेदारी news jungal हिन्दी की नहीं है. आपसे निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर संपर्क करें. (Consult your doctor before trying any remedy.) हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Read also:—Koffee With Karan show के बारे में Raj Kundra ने बोली यें बातें, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर…