वाराणसी में फिर बदला मौसम का मिजाज,सुबह से ही बढ़ी तपिश, पारा भी चढ़ा

 मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी में आज भी गर्मी का सितम जारी रहेगा. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी ने फिर से अपना थर्ड डिग्री टॉर्चर दिखाना शुरू कर दिया है. पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा

News Jungal Desk :- यूपी के वाराणसी में मई के अंतिम सप्ताह में आंधी और बारिश का दौर चला था । और जून के पहले सप्‍ताह में मौसम ने एक बार करवट ली है । और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चिलचिलाती गर्मी फिर लोगों को परेशान करने लगी है । सुबह से देर रात तक आसमान से बरसती आग और गर्म हवा लोगों को भीषण गर्मी का अहसास करा रही है । और मौसम विभाग का अनुमान है कि जून के शुरुआती 10 दिनों तक मौसम यूं ही लोगों पर कहर बरपाएगा ।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की वेबसाइट के मुताबिक, 2 जून शुक्रवार को वाराणसी में आसमान साफ होगा । और इस कारण पूरे दिन सूर्य की तीखी किरणे लोगों को गर्मी का अहसास कराएंगी । और इस बीच अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है और जबकि न्यूमतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार की अपेक्षा आज करीब 2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहेगा ।

गुरुवार को इतना रहा तापमान
इसके पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था । और वहीं, न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. इस हिसाब से शुक्रवार का दिन और भी तीखा होगा । और पूरे दिन लोग गर्मी से बेहाल और परेशान दिखेंगे ।

आगे और बढ़ेगा तापमान
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu Univeraity) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी ने फिर से अपना थर्ड डिग्री टॉर्चर दिखाना शुरू कर दिया है । और आने वाले दो दिनों में तापमान में और उछाल आएगा और पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. ऐसे में लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए ।

Read also: लखीमपुर में ‘कातिल’ तेंदुए को मिली आजीवन कारावास की सजा, 4 दिन में 4 किसानों को बनाया निवाला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top