𝐕𝐚𝐬𝐭𝐮 𝐓𝐢𝐩𝐬 𝐅𝐨𝐫 𝐇𝐨𝐦𝐞 in 2024 : घर में वास्तु दोष हो तो हमेशा आती हैं ये परेशानियां, जानें दूर करने के आसान तरीके

कैसे पहचाने घर में है वास्तुदोष (Vastu Shastra Tips for a New House in 2024)

वास्तु शास्त्र कहता है: अगर घर में आर्थिक परेशानियां रहती हैं या पैसा आने पर भी जमा नहीं हो पा रहा तो यह वास्तु दोष का संकेत है ।

वास्तुदोष के कारण व्यक्ति को मानसिक कमजोरी का सामना करना पड़ता है। इससे वह अपना संतुलन खो बैठता है। इन्हीं में से एक है अत्यधिक गुस्सा आना, अनिद्रा या माइग्रेन आदि।

वास्तुदोष से जुड़े कारण और उपाय (Free Vastu tips for home)

नल से गिरता पानी वास्तुदोष का कारण बनता है। इस मामले में, आपको नल की मरम्मत करने की आवश्यकता होगी। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय के करने से आर्थिक तंगी कम हो सकती है और साथ ही आर्थिक लाभ की प्राप्ति भी होती है।