4G Smart Prepaid Meter : UP में आया 4G बिजली का मीटर ! पहले रिचार्ज , फिर बिजली

2024 में लग सकते है करीब  4.50 लाख स्मार्ट मीटर  (4G Electricity Meter)

प्रीपेड स्मार्ट मीटर (smart meter) लगाने के लिए अप्रैल में सर्वे शुरू हुआ था। सर्वे पूरा हो गया है। दिसंबर 2024 तक 4:50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है।

दो से तीन करोड़ यूनिट बिजली की खपत बढी (UP Smart Prepaid Meter)

बिजली बोर्ड ने 4 जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर (UP Prepaid Smart Meter Yojana 2024) लगाने का फैसला किया है । शहर में 1.40 लाख और ग्रामीण इलाकों में 3.10 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य है ।

"मौजूदा पोस्टपेड स्मार्ट मीटर हटा दिए जाएंगे  (UP Smart Prepaid Meters Plan)

अधीक्षण अभियंता नोडल अफसर बरेली विद्युत निगम अशोक चौरसिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र में जिन उपभोक्ताओं के घर या प्रतिष्ठानों पर पहले से पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगे हैं।