Aadhar Card New Rules 2024 :UIDAI के नये नियम के अनुसार आधार में नाम और जन्म तिथि बदलवाने में होगी कठनाई ,लगेंगे ये जरुरी कागज

अब आधार कार्ड में जन्मतिथि और नाम बदलवाना आसान नहीं रहा। यूनीक आईडेंटिटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के बदले नियमों से आवेदक परेशान हैं। जन्मतिथि में संशोधन के लिए जन्म प्रमाणपत्र और हाईस्कूल की मार्कशीट को आवश्यक (UIDAI circular on date of birth) कर दिया गया है।

कई ग्रामीणों के तो पते भी बदल दिए। जब आधार एक पहचान बना तो सरकार ने सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक खाता, मोबाइल, पैन कार्ड इत्यादि को आधार से लिंक करा दिया। इसके बाद गड़बड़ी का पता चला। लोग आधार सेवा केंद्र में नाम और जन्मतिथि में संशोधन (Aadhar Card New Rules 2024) कराने पहुंचने लगे।

प्रधान का लेटरपैड, पड़ोसियों से पूछताछ, हलफनामा भी (Aadhar Card New Rule)

सरकारी सेवा के लोग अपने पहचान पत्र का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन, हाईस्कूल पास न करने वाली महिलाएं व पुरुषों के संशोधन में दिक्कत है।