Bajaj Housing Finance IPO Allotment: अगर आपने भी किया है Bajaj Housing Finance के IPO में निवेश और कर रहे है अलोटमेंट का इन्तजार, तो ऐसे करे चेक !

शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले कंपनी अपना आईपीओ लाती है। आईपीओ में निवेश होने के बाद निवेशकों को आईपीओ के तहत शेयर अलॉट होता है।

अब निवेशक की नजर आईपीओ अलॉटमेंट पर हैं। बता दें कि आज निवेशकों को पता चल जाएगा कि उन्हें बजाज का शेयर अलॉट हुआ है या नहीं।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस (bajaj housing finance ipo review) मिला है।