Best Stock for Budget 2024 : बजट से पहले एक्सपर्ट्स के पसंदीदा शेयर कौन से हैं !

इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं एक्‍सपर्ट (Best stocks for 2024)

रेलवे और FMGC पर एक्‍सपर्ट बुलिश (Budget 2024 Trading Strategy)

जहां तक मैन्युफैक्चरिंग का सवाल है, उन्होंने निवेशकों को त्रिवेणी टर्बाइन और टेगा इंडस्ट्रीज जैसी बिजली कंपनियों पर भी नजर बनाये रखने की सलाह दी है | उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के पास मजबूत ऑर्डर बुक और मार्जिन हैं | निवेशकों को इन कंपनियों के शेयर खरीदने से पहले कुछ पैसे बचाकर रखने चाहिए और शेयर के गिरावट का इंतजार करना चाहिए |