Bigg Boss OTT 3 2024 : अगर पायल की होती दूसरी शादी?' सना मकबूल के सवाल से बौखलाए अरमान मलिक, जवाब सुनकर उड़ेंगे होश

जवाब देने में धकपकाए 2 बीवियों वाले YOUTUBER (Bigg Boss OTT 3)

इस सवाल को सुनने के बाद अरमान पूछते हैं क्या लाकर वो घर में रखेंगी? जवाब में सना हां कहकर सर हिलाती है और फिर पूछती हैं क्या आप इस फैसले के साथ सहमत होते? अरमान इसे टालने की बात करते हुए कहते हैं- ये बाद की बात है |

सना मकबूल ने की अरमान मलिक का बोलती बंद ! (Bigg Boss OTT Season 3)

सोशल मीडिया फ्लैटफॉर्म पर यूं तो कई वीडियो वायरल होते रहे हैं, लेकिन हाल ही में एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसको देख फैंस ने कहा कि ये पूछने की हिम्मत सिर्फ सना मकबूल ही कर सकती हैं |

अरमान को नहीं पायल का दूसरे मर्द से रिश्ता ? (Bigg Boss OTT 3 Live Streaming)

ये सुन नजाकत से सना खान कहती हैं, ‘अगर वो नहीं एक्सेप्ट करते तो आप भी नहीं करते?’