दिलजीत-वरुण धवन के 'बॉर्डर 2' में शामिल होने पर जेपी दत्ता ने तोड़ी चुप्पी...
जेपी दत्ता ने बॉर्डर की सफलता पर बात की और इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा मील का पत्थर बताया। बॉर्डर 2 के बारे में बात करते हुए जेपी दत्ता ने खुलासा किया कि वह फिल्म का निर्देशन क्यों नहीं कर रहे हैं।
बॉर्डर फिल्म का निर्देशन क्यों नहीं कर रहे जेपी दत्ता
उन्होंने कहा, 'मैंने कभी भी ऐसी कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है, जो मैंने लिखी न हो। मैं हमेशा से ही लेखक-निर्देशक रहा हूं। यह कहानी निधि ने लिखी है।' निर्देशक अनुराग सिंह बॉर्डर के सीक्वल का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं।
वरुण ने लिखा था भावुक नोट...
' 23 अगस्त को वरुण ने जेपी दत्ता की बॉर्डर 2 में शामिल होने पर एक भावुक नोट लिखा था। बॉलीवुड अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फिल्म निर्माता के लिए विशेष नोट साझा किया था।
' भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा निर्मित 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।