Bsnl Latest News Today : BSNL के अच्छे दिन, सिम की बिक्री में लगातार हो रही है बढ़त

सोशल मीडिया पर हर रोज BSNL ही ट्रेंड कर रहा है और लोग निजी कंपनियों के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के प्लान महंगे होने के कारण BSNL (BSNL News in Hindi) के सिम की बिक्री में तीन गुना इजाफा हुआ है। इसके अलावा लाखों उपभोक्ता ने BSNL में अपने सिम को पोर्ट कराया है।

एक जिले में हर रोज हो रही 500 नए सिम कार्ड की बिक्री (Bsnl Sim Card News Today)

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे हुए हैं उसके बाद से बीएसएनएल के सिम की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है।

अगले महीने शुरू हो रही है BSNL की 4जी (BSNL news 4G)

अगले महीने देश के तमाम हिस्सों में BSNL की 4जी सर्विस शुरू हो रही है। शुरुआत में ग्राहकों को फ्री में 4जी सिम (BSNL 4G SIM)कार्ड मिलेंगे। इसके अलावा मौजूदा ग्राहकों के सिम कार्ड को भी फ्री में 4जी में अपग्रेड किया जाएगा।