कंपनी के काम का लोड नहीं सह सकी लड़की, हुई मौत, पुणे में CA की मौत पर मां का भावुक खत

युवती ने मार्च 2024 में ईवाई पुणे में नौकरी शुरू की थी और जुलाई में आत्महत्या कर ली। मां ने कंपनी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।

अनीता ने पत्र में लिखा, 'मैं यह पत्र एक दुखी मां के रूप में लिख रही हूं, जिसने अपने अनमोल बच्चे को खो दिया है।

एना को एक वॉरियर बताते हुए अनीता ने कहा, 'काम के बोझ, नए वातावरण और लंबे समय तक काम करने से उन्हें शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से नुकसान हुआ।