Economic Survey 2024 : सर्वे से हुए खुलासा दो में से एक युवा के पास कॉलेज पास कर जॉब के लिए जरुरी योग्यता नहीं

आर्थिक सर्वे (Economic Survey) के अनुसार भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या का 65 प्रतिशत 35 साल से कम उम्र का है, लेकिन उनमे से कई लोगों के पास आधुनिक अर्थव्यवस्था के लिए आवश्यक कौशल नहीं है। अनुमान बताते हैं कि लगभग 51.25 प्रतिशत युवा रोजगार के योग्य माने जाते हैं।

2030 तक गैर कृषि क्षेत्र में सालाना 78.5 लाख रोजगार सृजन की जरूरत (Economic Survey 2024-25)

आर्थिक सर्वे के अनुसार कृषि क्षेत्र का श्रम बल जो 2023 में 45.8% है वह 2047 तक धीरे-धीरे घटकर 25% पर पहुंच सकता है।

वार्षिक रिपोर्ट में देश में कौशल और उद्यमिता परिदृश्य में चुनौतियों का जिक्र किया गया है, ये हैं (Indian Economic Survey 2024) :

सार्वजनिक धारणा है कि कौशल को अंतिम विकल्प के रूप में देखा जाता है, इसे बेरोजगार लोगों के लिए जरूरी माना जाता है।