10 साल बाद सोने से ज्यादा महंगी होगी चांदी जैसी यह धातु!

‘जिंक कॉलेज’ 2024 (Zinc College 2024) कार्यक्रम से आईजेडए के कार्यकारी निदेशक एंड्रयू ग्रीन ने कहा, ‘‘ भारत में जस्ता की खपत व माँग 11 लाख टन है, जो भारत में वर्तमान उत्पादन से अधिक है |

जिंक का उपयोग (uses of zinc) पीतल, निकल सिल्वर और एल्युमीनियम सोल्डर जैसी मिश्र धातुओं में किया जाता है |

ग्लोबल ऑटोमेशन सेक्टर में करीब 90 से 95 प्रतिशत ‘गैल्वेनाइज्ड स्टील’ का इस्तेमाल किया जाता है | भारत में इस क्षेत्र में इस्पात को जंग से बचाने वाला जस्ता केवल 23 प्रतिशत है |’’