Hindenburg's New Report :Hindenburg Report का Share बाजार और Adani Group पर नहीं पड़ा ज्यादा असर

Sensex में 170 अंक की उछाल  (Hindenburg Report Impact On Sensex)

सबसे पहले बात करते हैं BSE Sensex की, तो बता दें कि बीएसई का ये इंडेक्स बीते शुक्रवार को 79,705.91 के स्तर पर बंद हुआ था और सोमवार को इसने गिरावट के साथ 79,330.12 के लेवल पर खुला है |

निफ्टी भी हरे निशान पर पहुंचा (Hindenburg Report Impact On Nifty)

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी इंडेक्स ने भी अपने पिछले बंद 24,367.50 के लेवल के टूटकर 24,320.05 पर कारोबार शुरू किया था |

अडानी ग्रुप के शेयरों का क्या हाल? (Hindenburg Report Impact On Adani)

अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से ज्यादा टूटने के बाद सुबह 11.15 बजे पर महज 1.25 फीसदी फिसलकर 3,147.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था |

Hindenburg Research & Adani stocks

Adani Energy Solutions (-3.21%)

SEBI चीफ- अडानी ग्रुप के बयानों का असर! (Hindenburg-Sebi Issue)

Gautam Adani ग्रुप ने बयान में कहा था कि नई रिपोर्ट में लगाए गए आरोप दुर्भावनापूर्ण और facts को तोड़-मोड़कर पेश (Hindenburg-Adani case) किए गए हैं |