भारत  के 5 खतरनाक रेलवे ट्रैक:  भारत के ये खतरनाक रेल मार्ग कमज़ोर दिल वालों के लिए नहीं हैं

1.चेन्नई से रामेश्वरम रूट

भारत के सबसे खूबसूरत और खतरनाक रेल मार्ग की लिस्ट में पहला नाम पंबन ब्रिज का आता है. यह रेलवे रूट समंदर के ऊपर बना है, इसे ब्लू सी राइड के नाम से जाना जाता है.

2.  नीलगिरी माउंटेन रेलवे

मेट्टूपलयम-कुन्नूर-ऊटी से होते हुए नीलगिरी माउंटेन रेलवे ट्रैक गुजरता है। पहाड़ियों पर स्थित यह रेलवे स्टेशन काफी खास है।

3. माथेरान हिल स्टेशन :

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित 'माथेरान हिल स्टेशन' पर. माथेरान हिल स्टेशन  रेल रूट स्थित है।

4. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे :

दार्जिलिंग का हिमालयन रेलवे भारत के पांच माउंटेन रेलवे में से एक है। दार्जिलिंग का घूम रेलवे स्टेशन भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है।

5. वॉस्को-डी-गामा रूट

वॉस्को-डी-गामा से लॉंडा जंक्शन को जोड़ने वाला रेल रूट काफी बेहतरीन है। दूधसागर के नजदीक रेलवे ब्रिज से जब ट्रेन निकलती है तो यह सीन काफी आकर्षक होता है।