Infosys GST Notice : GST ने Infosys को 32 हजार करोड़ रूपये का भेजा नोटिस

आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) पर 32 हजार करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगा है | इस पर डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने इंफोसिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है |

इंफोसिस ने इन आरोपों पर क्या दी सफाई ? (Infosys News)

इंफोसिस ने इस नोटिस (infosys news today) को प्री-शो कॉज नोटिस बताते हुए कहा है कि नियमों के मुताबिक, ऐसे खर्चों पर जीएसटी लागू नहीं होता है |

इन्फोसिस (Infosys accused of Rs 32000 crore GST evasion) ने कहा कि हम अपने सभी जीएसटी बकाया का भुगतान कर दिया है और इस मामले में केंद्र और राज्य के सभी नियमों को पूरी तरह से पालन कर रहे है |