Kerala Wayanad Landslide: वायनाड में भी आयी केदारनाथ जैसी त्रासदी जो रात में सोया सुबह मलवे में मिला ढेर

पहाड़ों से आया सैलाब, गांवों को बहा ले गया (Wayanad Landslide 2024)

केरल में कुदरत का कहर देखकर हर कोई सहम गया है | केरल के वायनाड में इसे सबसे बड़ी त्रासदी माना जा रहा है |

अब वायनाड में क्या हुआ है? (Wayanad Landslide Latest News)

केरल में वायनाड को पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है | ये समुद्र तल से 2100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां हरी-भरी वनस्पतियां, धुंध से ढकी पहाड़ियां और शुद्ध हवा इलाके को स्वर्ग बना देती हैं |

50 किमी दूर तक मिले शव (Wayanad Landslide Death)

इन चारों गांव में ज्यादातर चाय बागान के मजदूर रहते हैं | करीब 22 हजार की आबादी है | रात एक बजे जब पहली बार लैंडस्लाइड हुई तब लोग अपने घरों में सो रहे थे |

800 लोगों की टीम रेस्क्यू में जुटी (Wayanad Landslides Updates)

स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या ये है कि मुंडक्कई और चूरलमाल के बीच पुल ढहने से पीछे का पूरा इलाका अलग-थलग पड़ पड़ गया है |

केरल में 6 साल आई बाढ़ में मरे थे 483 लोग (Wayanad Tragedy)

इससे पहले केरल में अगस्त 2018 में आई प्राकृतिक आपदा में 483 लोगों की मौत (wayanad landslide death news) हो गई थी |