Lal Imli Kanpur: 'मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट' कानपुर की लाल इमली फिर होगी जगमग!

29 अगस्त को शहर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister) ने लाल इमली मिल को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने इसके लिए बड़ा पैकेज लाने की बात कही है।

उत्पादन बंद होने से पहले मिल (Lal Imli Mill) में प्रतिदिन तीन सौ मीटर से ज्यादा कपड़े का उत्पादन होता था। एक समय में मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट (Manchester of East) की इस मिल में तीन शिफ्ट में आठ हजार से ज्यादा कर्मचारी काम किया करते थे।

मिल (Lal Imli) के रिवाइवल प्लान में मशीनों की मरम्मत, कर्मचारियों का वेतन, कच्चा माल खरीद आदि की प्रक्रिया तैयार की गई थी। बीआईसी की फ्री होल्ड सरप्लस जमीनों की बिक्री करने की बात की गई थी, लेकिन तत्कालीन सरकार ने जमीनों को फ्री होल्ड नहीं किया।

इससे चलते संपत्तियों की बिक्री नहीं हो सकी। 2012 में मिल में उत्पादन बंद कर दिया गया था। लाल इमली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि मिल चलाने के लिए बाजार का होना बेहद जरूरी है।