ध्यान से बड़ा कोई योग नहीं : डीडीईसी इंटरनेशनल स्कूल में श्री रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्थान के तत्वावधान में ध्यान पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित...

रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हार्टफुलनेस ध्यान हमारे मस्तिष्क को संवर्धित करता है. तनाव को कम कर ब्रेन को विषय वस्तु पर केंद्रित करने में मदद मिलती है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नियमित ध्यान बहुत सहायक है. कार्य को कल पर टालने के बजाय ध्यान का अभ्यास आपका तुरंत मूड बना देता है.

तनाव को कम कर ब्रेन को विषय वस्तु पर केंद्रित करने में मदद मिलती है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए नियमित ध्यान बहुत सहायक है. कार्य को कल पर टालने के बजाय ध्यान का अभ्यास आपका तुरंत मूड बना देता है.

अपने उच्च स्व: जुड़े रहने के लिए हार्टफुलनेस प्रार्थना के महत्व को बताया गया. कार्यशाला के संयोजक ध्यान प्रशिक्षक संजीव सचान ने बताया कि श्री रामचंद्र मिशन, हार्टफुलनेस संस्था एक वैश्विक लाभ निरपेक्ष संस्थान है.