Windows Crashed: यूजर्स हुए परेशान, माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में मचा बवाल, ब्लू हुई लैपटॉप-कंप्यूटर की स्क्रीन...
Windows Crashed: यूजर्स हुए परेशान, माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में मचा बवाल, ब्लू हुई लैपटॉप-कंप्यूटर की स्क्रीन...
रिपोर्ट के मुताबिक इस बग की वजह से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देश भी प्रभावित हुए हैं और इसके कारण कई बड़े बैंकों के काम भी अचानक से ठप पड़ गए हैं।बताया जा रहा है कि यह बग माइक्रोसॉफ्ट के हालिया CrowdStrike अपडेट के बाद आया है
रिपोर्ट के मुताबिक इस बग की वजह से अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देश भी प्रभावित हुए हैं और इसके कारण कई बड़े बैंकों के काम भी अचानक से ठप पड़ गए हैं।बताया जा रहा है कि यह बग माइक्रोसॉफ्ट के हालिया CrowdStrike अपडेट के बाद आया है
अभी तक यह भी साफ नहीं है कि यह बग हार्डवेयर की वजह से है या सॉफ्टवेयर की वजह से, क्योंकि कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि उन्होंने हाल ही में नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है और अपडेट को भी इंस्टॉल किया है उसके बाद भी उनके सिस्टम में यह दिक्कत आ रही है।