MIRZAPUR SEASON 3 REVIEW : मिर्जापुर 3 देख फैन्स को आई मुन्ना भैया की याद, गुड्डू पंडित ने उड़ाया गर्दा

Mirzapur season 3 story

मुन्ना भैया इस दुनिया से जा चुके हैं, कालीन भैया कोमा में हैं और गुड्डू भैया मिर्जापुर की गद्दी पर बैठ चुके हैं | लेकिन पूर्वांचल का बाहुबली कौन होगा, इस पर लड़ाई अब भी जारी है | शरद शुक्ला को भी पूर्वांचल की गद्दी चाहिए और शत्रुघन को भी यही चाहिए |

कैसी है सीरीज (Mirzapur S3 Review)

मिर्जापुर (Mirzapur 3 hindi) यानि वो सीरीज जिसका भौकाल है, जिसका एक अलग फैन बेस है | इस सीरीज को देखने के लिए लोग खासतौर पर छुट्टी लेते हैं, लेकिन इस बार भौकाल पहले दो सीजन के मुकाबले कम है |

एक्टिंग (Mirzapur Web Series 3)

अली फजल ने गुड्डू भैया के किरदार में जान डाली है | वो जिस तरह से लोगों को मारते हैं, फेन्स को हिला डालते हैं | इस बार उन्होंने एक अलग तरह का इमोशन भी दिखाया है | ये सीजन अली फजल के कंधों पर टिका है और अली ने इस पर पूरी तरह से इंसाफ किया है |

डायरेक्शन (Mirzapur season 3)

गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने शो को डायरेक्ट किया है और उनका डायरेक्शन ठीक है, उनसे बेहतर की उम्मीद थी | मिर्जापुर जैसी सीरीज में भौकाल बढ़ना चाहिए था, लेकिन यहां कम हुआ और इसका वजह कहीं ना कहीं डायरेक्टर हैं |