Mobile Tower Installation :अगर आप भी अपने घर की खाली छत को उपयोग में लाकर उससे पैसा कमाना चाहते है तो घर पर लगवाए मोबाइल टावर

कैसे लगेगा टावर (Mobile Tower Kaise Lagwaye)

कोई भी टावर कंपनी आपको सामने से कॉल नहीं करती है | टावर लगवाने के लिए आपको ही कंपनी के पास आवेदन (Mobile Tower installation apply online) करना होता है | इसके बाद कंपनी के लोग आपकी जमीन या छत का मुआयना करने आएंगे |

कितनी होगी कमाई (Mobile Tower Installation Rent)

आपकी कमाई कितनी होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका टावर कहां लगाया जा रहा है | इसके साथ ही आप कौन सी कंपनी का टावर लगवा रहे हैं |

टावर लगाने वाली कंपनियां (Mobile Tower Installation Company)

टावर लगाने के लिए जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज, नगर पालिका की एनओसी और अगर टावर छत पर लग रहा है तो स्ट्रक्चरल सेफ्टी प्रमाण पत्र की जरूरत (documents required for mobile tower installation) होती है |