Sapne Me Bandar Dekhna: सपने में बंदर को देखना आपके लिए कितना है लाभकारी?

हिंदू धर्म को मानने वाले लोग बंदर को भगवान् हनुमान से जोड़कर देखते हैं। वहीं, बंदर का स्वभाव चंचलता, नकल, मासूमियत, जिज्ञासा आदि से भरा होता है।

अगर आप सपने में बंदर को देख लेते हैं तो ये आपके लिए अच्छा संकेत होता है। इस सपने का (dream interpretation) अर्थ है कि आप कोई नई चीज सीखने के लिए प्रयास कर सकते हैं।

सपने में पेड़ों पर बंदर उछलते खेलते हुए देखना

इस सपने का अर्थ यह होता है कि, आप जीवन का आनंद तो लेना चाहते हैं लेकिन प्रबंधन सही न होने की वजह से कुछ समस्याएँ जीवन में आ रही हैं।

सपने में बंदर को केला खाते हुए देखना

केला बंदर का प्रिय फल है ऐसे में अगर आप सपने में बंदर (Dreaming About a Monkey) को केला खाते देखते हैं तो यह बेहद शुभ सपना होता है।

सपने में बंदर को लड़ते हुए देखना

यदि आप सपने में बंदर को लड़ते हुए देखते (sapne me bandar ko ladte dekhna) हैं तो ये अच्छा सपना शुभ नहीं माना जाता है |

सपने में बंदर को नदी में देखना

अगर आप सपने में बंदर को किसी भी नदी (sapne me bandar ko nadi me dekhna) पर देखते हैं, या फिर उसे नदी में तैरते देखते हैं तो यह एक शुभ संकेतक माना जाता है।

सपने में बंदर को काटते हुए देखना

सपने में बंदर आपको काट ले (sapne me bandar ko katte hue dekhna) तो आपको अपने आर्थिक पक्ष पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।