भारत के सबसे शांत
और कम बजट वाले
पर्यटन स्थल
कसोल
धरती का स्वर्ग माना जाता,खुद को
प्रकृति के बेहद
करीब महसूस करेंगे.
मसूरी
इसे
“पर्वतों की रानी”
कहा जाता है, हिल स्टेशन अपनी शांति और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है
गोवा
सुंदर
समुद्री तटों
और रंगीन जीवनशैली के लिए गोवा मशहूर हैं
अलवर
इस शहर में
सरिस्का बाघ अभयारण्य,
सुंदर झीलें, भव्य महल और प्राचीन स्मारक हैं.
कुर्ग
इसे
“इंडिया का स्कॉटलैंड”
भी कहा जाता है हरी-भरी घाटियां, झरने और पक्षियों की चहचहाहट का संगीत मन को प्रसन्न करता है.