NEET PG Exam 2024 : NEET PG 2024 परीक्षा  में, NBEMS ने छात्रों को  दिया एग्जाम सिटी चुनने का मौका, ‘पहले आओ पहले पाओ’ से होगा आवंटन

NBEMS (NEET PG 2024) ने दिया एग्जाम सिटी चुनने का मौका

NBEMS ने NEET PG 2024 के लिए परीक्षा के शहरों की सूची जारी करने के साथ ही साथ अपने पसंद के परीक्षा शहर चुनने का मौका पंजीकृत उम्मीदवारों को दिया है।

‘पहले आओ पहले पाओ’ से होगा आवंटन (NMC NEET PG 2024)

यदि किसी शहर में निर्धारित उम्मीदवारों की संख्या पूरी हो तो अन्य शहर में केंद्र का आवंटन किया जाएगा।