Ranveer Allahbadia: पापुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के दोनों  YouTube चैनल्स हुए हैक !

चर्चित यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर Ranveer Allahbadia के दो YouTube चैनल्स हैक हुए हैं | इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है |

पॉपुलर YouTuber और इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया साइबर अटैक का शिकार हुए है | इसकी वजह से उनके दो YouTube Channel हैक हुए हैं और हैकर्स ने चैनल का नाम बदलकर Tesla और Trump कर दिया |

रणवीर अल्लाहबादिया के चैनल पर मौजूद AI अवतार ने व्यूअर्स को QR Code स्कैन करने और Bitcoin या Ethereum में एक संदिग्ध वेबसाइट के जरिए निवेश करने का निर्देश दिया |