Latest News Today : बेंगलुरु की एक लड़की अमीशा के साथ घटी ऐसी घटना की उसने कहा की कभी Rapido बाइक नहीं लूंगी

बेंगलुरु की गूगल सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमीशा अग्रवाल का कहना है कि वह फिर कभी रैपिडो बाइक नहीं लेंगी | अमीशा अग्रवाल का आरोप है कि रैपिडो ड्राइवर न सिर्फ तेज गति से बाइक चला रहा था, बल्कि ट्रैफिक नियमों की भी अनदेखी कर रहा था | लड़की की पूरी आपबीती सुनकर इंटरनेट यूजर्स (Today News in Hindi) भड़के हुए हैं और रैपिडो से इस घटना पर जवाब मांग रहे हैं |

रैपिडो ने क्या कहा ? (Breaking News in India Today in Hindi)

अमीशा ने बताया कि रैपिडो के कस्मटर केयर ने उसे इश्योरेंस क्लेम करने को कहा है, जो वह करने वाली है | अमीशा अपनी अगली एक्स पोस्ट में कहा, ‘मैं रैपिडो के खिलाफ नहीं, पर लोगों को यह जरूर सलाह दूंगी कि अगर आपको जान प्यारी है, तो दोपहिया वाहन बुक करने से पहले जरूर सोचें |

लोगों की प्रतिक्रिया (Breaking news in India Today)

अमीशा की पोस्ट पर काफी लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं | एक यूजर ने लिखा कि अगर आपको सुरक्षित रहना है तो आप हमेशा कैब ही ले | वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि महिलाओं के लिए तो आजकल कैब भी सही नहीं है |