Sapne Me Ganesh Ji Dekhna: "सपने में गणपति के आगमन का रहस्य, क्या है इसके पीछे छिपा सौभाग्य?

सपने में गणेशजी की मूर्ति दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है और यह सौभाग्‍य की सूचक होती है।

सपने में गणेशजी आपको अपनी सवारी मूषक पर दिखें तो ऐसा सपना धन का सूचक माना जाता है।

सुबह के वक्‍त ब्रह्म मुहूर्त में भगवान गणेश का सपना आए तो समझ लीजिए मां लक्ष्‍मी आपसे बेहद प्रसन्‍न हैं और जल्‍द ही आपके घर में खुशियां दस्‍तक देने वाली हैं।

सपने में खुद को गणेशजी की पूजा करते देखना बेहद शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि जल्‍द ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली हैं।