Sapne me Hanuman Ji Dekhna: सपने में हनुमान जी को देखना !

सपने में हनुमानजी के दर्शन करना

सपने में हनुमानजी को मंदिर में देखना या मूर्ति दिखाई दे जाए तो समझ जाएं कि हनुमानजी की आप पर कृपा बनी हुई है और जल्द ही आपको बड़ी सफलता मिलने वाली है।

सपने में पंचमुखी हनुमानजी देखना (Sapne me Panchmukhi Hanuman Ji Dekhna)

स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने (sapne me panchmukhi hanuman ji dekhna meaning) में पंचमुखी हनुमानजी देखने का अर्थ है कि आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है

सपने में हनुमानजी का प्रसाद खाना  

सपने में अगर आप हनुमानजी का प्रसाद खा रहे हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार मतलब है कि आपके घर में धन की कभी भी कमी नहीं होगी और आपके कार्य बिना अड़चन के पूरे होंगे।

सपने में हनुमानजी को बाल रूप में देखना (Sapne me Bal Hanuman Dekhna)

सपने में अगर आप बालाजी को देख रहे हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है। बालाजी हनुमानजी का बाल स्वरूप है।

सपने में श्रीराम के साथ हनुमानजी देखना

इस सपने का अर्थ है कि हनुमानजी  की आप पर कृपा रहेगी और जीवन के किसी भी क्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी।

सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखने

सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखने का मतलब है कि आपकी मनोकामनाएं जल्द पूरी हो सकती हैं |