सपने में काला सांप दिखना(sapne me kaala saanp dikhna)क्या है मतलब ?

सपने में क्यों दिखते हैं सांप ?

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष हो एवं उस व्यक्ति पर राहु केतु की दशा होती है तो इसके कारण उसे सपने में अधिक सांप दिखाई देते हैं |

काले सांप को सपने में देखने का क्या है मतलब ?

किसी व्यक्ति को जब स्वप्न में लंबा और काला सांप दिखायी देता है तो इसे बेहद शुभ माना जाता है जिससे करियर में वृद्धि , नौकरी में प्रमोशन तथा वेतन में वृद्धि होने का संकेत मिलता है

विभिन्न परिस्थितियों में काले सांप दिखने का क्या है अर्थ ?

आप को किस परिस्थिति में सपने में काला सांप दिखता है इसके भी कई अर्थ होते है आईये जानते है विस्तार में,

सपने में काले सांप को मारना-

यदि आपको सपने में सांप दिखता है और यदि आप काले सांप को मार रहे हैं तो इसका मतलब है, वह व्यक्ति जल्द अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाला है |

सपने में काले सांप का जोड़ा देखना -

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को स्वप्न में काले नाग-नागिन का जोड़ा दिखता है तो ये बहुत शुभ संकेत माना जाता है |

सपने में काले सांप का पीछे आना -

अगर किसी को काला सांप अपने पीछे काटने को दौड़ता हुआ दिखाई देता है अथवा फुंकार मारता हुआ दिखाई देता है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह अशुभ माना जाता है

सपने में काले सांप को हाथ में देखना -

यदि आप सपने में काले सांप को अपने हाथ में पकडे हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपका पूरा जीवन में पूरी तरह से बदलाव लेने वाला है |

सपने में काले सांप को काटते हुए देखना -

इस सपने का अर्थ यह है कि आपके जीवन में आपके व्यवहारिक संबंध अच्छे नहीं हैं, और आपको धन की हानि हो सकती है |

विभिन्न प्रकार के रंग के सांप का भिन्न अर्थ

अगर आप सपने में भूरे रंग का सांप देखते हैं तो इसका तात्पर्य है कि आपके जीवन में कुछ शुभ हो सकता है। सफलता आपका हाथ थाम सकती है।

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में सुनहरा सांप देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी किस्मत बहुत जल्द चमकने वाली है।