Sim Card Porting News : सिम कार्ड बदलने को लेकर नए नियम लागू

1 जुलाई 2024 से सिम कार्ड पोर्ट (SIM port News) कराने का नया नियम आ गया है | अभी तक उपभोक्ता को अपना सिम पोर्ट कराने के लिए 10 दिनों का इंतजार करना पड़ता था | लेकिन, अब इस विटिंग टाइम को कम कर दिया गया है |

सिम पोर्ट क्या है (SIM port News) ?

आपको बता दें कि अपने मोबाइल नंबर एक टेलीकॉम कंपनी से दूसरी कंपनी में चेंज कराने के प्रोसेस को सिम पोर्ट कराना कहते हैं | SIM स्वैप स्कैम से बचने के लिए सिम पोर्ट होने में कुछ दिन का समय लगता है | इसके लिए पहले लोगों को 10 दिन तक इंतजार करना पड़ता था, जिसे घटाकर अब 7 कर दिया गया है |

SIM स्वैप स्कैम क्या है (SIM swapping News) ?

SIM स्वैप स्कैम (Sim Card Porting News) के बारें में जानना बहुत जरूरी है | इसमें स्कैमर लोगों को फंसाने के लिए उन्हें धोखाधड़ी वाले ईमेल या मैसेज भेजते हैं |

TRAI ने अपने बयान में लिखा है कि "ये संशोधन नियम मोबाइल नंबर पोर्टिंग को धोखाधड़ी वाले सिम स्वैप या बदलाव से रोकने के लिए बनाया गया हैं |" सिम पोर्ट में लगने वाले समय को घटाने से अब लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा |