Summer Fashion Tips: गर्मी के मौसम में भी बिखेरना है जलवा तो तैयार होते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में दिखना है स्टाइलिश तो फॉलो करें ये समर फैशन टिप्स, दिखेंगी कूल एंड फ्रेश (Summer Essentials) :

कॉलेज में स्टाइल (Look stylish in college tips) :

आप कॉलेज में फ्लोरल लॉन्ग ड्रेस या जंपसूट कैरी कर सकती हैं । ये बहुत आरामदायक हैं और हर प्रकार के शरीर पर सूट करते हैं ।

लेयरिंग का कमाल (Keep Your Cool With These Casual Summer Outfit …) :

आप लेयरिंग को अपना स्टाइल स्टेटमेंट (fashion style tips) बना सकती हैं।

कैसा हो फैब्रिक (Chic summer outfits) :

सूती कपड़े (summer cotton clothes)पहनना हमेशा से एक अच्छा विकल्प रहा है क्योंकि ये पसीने को आसानी से सोख लेते हैं । सूती कपड़ों में आपको कई तरह के विकल्प मिलेंगे ।

स्लिपर्स और एक्सेसरीज (fashion tips for slippers) :

पैरों को ठंडक और आराम देने के लिए आप हल्के और हवादार स्लिपर्स (fashion slippers for guys) का चुनाव करें।

परफेक्ट ऑफिस लुक के लिए (office outfit ideas) :

अगर आप ऑफिस के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं , तो कॉटन शर्ट को फॉर्मल पैंट के साथ पेयर करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है ।