Telegram Ban in India :टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ़्तारी के बाद क्या भारत में बंद हो सकता है telegram ?

टेलीग्राम फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव की गिरफ्तारी (pavel durov arrest news) के बाद से प्लेटफॉर्म की राहें मुश्किल होती दिख रही हैं। टेलीग्राम का रास्ता भारत में भी साफ नजर नहीं आता है।

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप की राहें आसान होती नहीं दिख रही हैं। एक तरफ प्लेटफॉर्म के सीईओ की गिरफ्तारी और दूसरी तरफ भारत में इसके बैन को लेकर खबर। एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप को जबरन वसूली और जुए जैसी आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है।

भारत सरकार की जांच गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeetY) द्वारा की जा रही है। इस बात को जाहिर तौर पर कोई नहीं झुठला सकता कि टेलीग्राम की भूमिका समय -समय पर कई गलत गतिविधियों में देखी गई है।