The 'Indian 2' Tragedy : कमल हसन की बहुप्रतीक्षित फिल्म इंडियन 2 पर लग सकता है प्रतिबंध ?

मदुरै जिला न्यायालय ने सुपरस्टार कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इंडियन 2' की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाले मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है। शंकर द्वारा बनायी गयी प्रसिद्ध फिल्म 'इंडियन' के सीक्वल में कमल हासन (Kamal Haasan movies latest) समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और प्रिया भवानी शंकर (Indian 2 Cast & Crew) जैसे कलाकार शामिल हैं।

Indian 2 controversy :

मदुरै जिला न्यायालय में एक न्यायाधीश के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। 'इंडियन 2' फिल्म की टीम द्वारा राजेंद्रन की याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय का अनुरोध करने पर अदालत ने सुनवाई 11 जुलाई (Indian 2 release date in India) तक स्थगित करने का आदेश दिया है।

'इंडियन 2' साल1996 की फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल है, जिसमें कमल ने वीरसेकरन सेनापति की भूमिका निभाई थी।कमल हासन ने फिल्म 'इंडियन' में दो किरदार निभाए है , एक पिता की और एक उनके बेटे का ।

'इंडियन 2' 12 जुलाई (Indian 2 release date) को तीन भाषाओं में सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और रेड जाइंट मूवीज ने मिलकर किया है। अनिरुद्ध रविचंदर ने धुनें बनाई हैं।