Rishte Naate: किसी का फ्रिक करना दिलाता है गुस्सा?रिश्ते-नाते में हो ऐसी समस्या तो ऐसे करें समाधान

क्यों होती है रिश्तों में दूरियाँ

किसी किसी को चीढ़ (sign of unhealthy relationship) होने लगती है, जब कोई उसे फ़ोन करके उसके प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर करता है |

सामने वाले की भावनाओं का रखें ख्याल

जो आपको प्यार करता है या आपका भला चाहता है, वही आपकी बेहद फिक्र करता है।

रिश्ते-नाते (Rishte Naate) में मनमुटाव न रहें

कोई आपसे आपका हाल-चाल जानने की कोशिश करे और आप ये सुनकर झल्लाने लगें तो समझ लीजिए रिश्ते (reason of unhealthy relationship) में कमज़ोरी आनी शुरू हो गई है।

आदर न भूलें

ख्याल रखें कि कोई व्यक्ति किसी से जैसा व्यवहार करता है, सामने से भी उसी तरह का व्यवहार देखने को मिलता है।

रिश्ते-नातो (Rishte Naate) में गुंजाइश हमेशा बाकी रहे

अपने लहजे (Tips for Building a Healthy Relationship) में इतनी नरमी रखें, कि फिर से सब कुछ सामान्य करने की गुंजाइश रिश्तों में हमेशा बनी रहे।