TRAI New Rules 2024 : एक Phone में 2 SIM चलाने वालों के लिए बुरी खबर! Trai लगा सकता है जुर्माना, देना पड़ेगा चार्ज

ऐसे कई यूजर्स हैं जो अपने फोन में दो सिम (TRAI News) रखे हुए हैं लेकिन यूज एक ही सिम कर रहे हैं | मोबाइल नंबर सरकार की संपत्ति के अधीन है, जिन्हें दूरसंचार कंपनियों को एक तय सीमा के लिए सरकार द्वारा दिया जाता है |

इन सिम कार्ड्स को बंद करने की तैयारी (TRAI Update)

Trai के आंकड़ों के मुताबिक, मोबाइल ऑपरेटर अपना यूजरेबस न खोने की वजह से ऐसे सिम कार्ड को बंद करने का प्लान बना रही है, जो लंबे समय से यूज नहीं हो रहे हैं |

इन देशों में मोबाइल नंबर के लिए लगता है चार्ज (Trai New Rules 2024 Latest News)

ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, बेल्जियम, फिनलैंड, यूके, लिथुआनिया, ग्रीस, हांगकांग, बुल्गारिया, कुवैत, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका और डेनमार्क जैसे देशों में टेलिकॉम कंपनियां चार्ज वसूलती हैं |