Tumbbad: 6 साल बाद दोबारा रिलीज़ हो रही है हॉरर थ्रिलर फिल्म 'तुम्बाड़', इन 5 वजहों से न छोड़े थिएटर्स जाने का मौका !

राही अनिल बर्वे (tumbbad movie director) ने 'तुम्बाड़' की कहानी का पहला ड्राफ्ट 1997 में लिखा था, जब वो केवल 18 साल के थे |

'तुम्बाड़' के लीड किरदार विनायक के रोल में सोहम शाह 2012 में कास्ट हुए और वो बतौर प्रोड्यूसर भी इस कहानी के साथ जुड़ गए |

फिल्म की कहानी का एक बहुत बड़ा हिस्सा मानसून था | आईडिया ये था कि तुम्बाड़' की पूरी कहानी काले बादलों को कवर करती दिखे, जो दर्शको को भयानक बारिश के मौसम वाला फील दे |